भारतीय मूल के 3 ड्राइवरों ने 41 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती; कोरोना से बिजनेस बंद हुआ तो कार बेचने की तैयारी में थे

भारतीय मूल के तीन ड्राइवर दुबई में रातों-रात करोड़पति बन गए। ये तीनों मूलरूप से केरल के रहने वाले हैं। इन्होंने शुक्रवार को मेगा जैकपॉट लॉटरी के जरिए करीब 41 करोड़ रुपए की रकम जीती है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी जिजेश कोरोथन के नाम थी। उसने दोस्त शाहजहां कुट्टिकट्टिल और शनोज बालकृष्णन के साथ मिलकर टिकट खरीदा था। इसलिए अब इनाम की रकम भी तीनों ने आपस में बांटने का फैसला लिया है।


जिजेश ने बताया, ''हम तीनों ने मिलकर कुछ दिनों पहले ही लिमोसिन (लग्जरी गाड़ी) चलाने का काम शुरू किया था। लिमोसिन खरीदने के लिए लोन लिया था। लेकिन कोरोनावायरस के चलते टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह चौपट हो गया। हमारा काम भी बंद हो चुका है। इसलिए केरल लौटने की तैयारी में थे। कार की ईएमआई भरने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए इसे बेंचकर कर्ज चुकाने का मन बना लिया था। लेकिन ग्राहक से मीटिंग से पहले ही अचानक हमारी किस्मत बदल गई। अब हम आसानी से ईएमआई भर पाएंगे और फिर से काम शुरू कर पाएंगे।''


बेटी की पढ़ाई और बिजनेस में खर्च करेंगे रकम
जिजेश कहते हैं कि वह यह रकम अपनी बेटी की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। इसके अलावा शेष रकम अपने लिमोसिन सर्विस के बिजनेस को बढ़ाने में लगाएंगे। यह लॉटरी हमारे लिए जीवनदान की तरह है। जितेश बताते हैं कि यह काम कुछ दिन पहले ही तीनों ने मिलकर शुरू किया था। इसके पहले वह दूसरों की गाड़ियां चलाते थे।


पिछले साल बिजनेसमैन और ड्राइवर ने भी जीते थे इनाम
2019 में भारतीय बिजनेसमैन प्रबीन थॉमस कि किस्मत भी इस लॉटरी की वजह से बदल चुकी है। थॉमस ने दुबई में 6 करोड़ की लॉटरी जीती थी। प्रबीन भी केरल के रहने वाले हैं। इसके अलावा केरल के जॉन वर्गीज ने लॉटरी में 21 करोड़ रुपए जीते थे। वर्गीज दुबई में प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करते थे।